.

आजमगढ़: अन्तर्जनपदीय ठग गैंग के 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार



04 लाख के गहने, ₹2.9 लाख नकद, अवैध असलहा-कारतूस, 03 कार व 04 मोबाइल बरामद

आजमगढ़: थाना फूलपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज, ठग गिरोह के 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस संयुक्त टीम ने लगभग 04 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, ₹2,90,000/- नकद, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, 03 चारपहिया वाहन व 04 मोबाइल बरामद किए। 20 नवम्बर 2025 को वादी राजकुमार साव, निवासी कस्बा व थाना फूलपुर द्वारा सूचना दी गई कि उनकी पत्नी आशा देवी को झाड़-फूंक व बीमारी ठीक करने के बहाने ठगों ने बहला फुसलाकर सोने के गहने व नगद 15–20 हजार रुपये एक पन्नी में लेकर ठगी कर ली। इस संबंध में मु0अ0सं0 554/2025 धारा 318(4) बीएनएस अज्ञात 03 व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना दौरान आरोपियों की संलिप्तता व साक्ष्य मिलने पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। दिनांक- 28 दिसम्बर 2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक टप्पेबाजी की घटना हुई थी, जिसमें थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 678/2024 धारा 318(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
06 दिसंबर 2025 को थाना फूलपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा खानजहांपुर पुलिस बूथ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिलारमऊ चिरैया मोड़ रोड पर घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी समय अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में ठगी किया गया सामान, नकदी, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि हम सभी ने मिलकर कस्बा फूलपुर में टप्पेबाज़ी की घटना की थी। इस घटना को अंजाम देने में मो० सलीम उर्फ बब्लू, असगर, सलमान पुत्र मो० रफ़ी, निवासी पटेल नगर, थाना बछरावां, जनपद रायबरेली सम्मिलित थे। घटना के दौरान सड़क पर एक चारपहिया वाहन में रुकसाना और कलीम थोड़ी दूरी पर बैठे रहते थे। जब भी किसी महिला को झांसे में लेने में कठिनाई होती थी, तो रुकसाना मौके पर पहुँचकर समस्या का समाधान बताने के बहाने उसका विश्वास जीत लेती थी, जिससे हम लोग ठगी कर लेते थे। हम लोग ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए चारपहिया वाहनों को बदल-बदल कर प्रयोग करते थे। इससे पूर्व भी हम लोगों ने मिलकर आजमगढ़ शहर, बलिया, मऊ तथा अन्य कई जनपदों में ठगी की अनेक घटनाएँ की हैं। कस्बा फूलपुर में वृद्ध महिला से ठगी किए गए कुछ जेवरातों को लखनऊ और कानपुर ले जाकर ₹7,32,000 में बेच दिया गया था, जिसे हम पाँचों ने अपने-अपने हिस्से के अनुसार आपस में बाँट लिया था। गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया कि
वे सामूहिक रूप से टप्पेबाजी/ठगी करते हैंमहिलाओं को झांसा देने में समस्या आने पर रुकसाना उन्हें विश्वास में लेती थी। घटना में प्रयुक्त तीन–चार गाड़ियों को बदल–बदल कर ठगी करते थे। गिरोह ने आजमगढ़, बलिया, मऊ व अन्य जिलों में अनेकों वारदातें की हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में असगर अली पुत्र सुभानी, निवासी कुन्दनगंज, थाना बछरावा, जनपद रायबरेली, मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद सलीम, निवासी पटेल नगर कॉलोनी, थाना बछरावा, जनपद रायबरेली, मोहम्मद सलीम उर्फ बब्लू पुत्र मोहम्मद शरीफ, निवासी पटेल नगर कॉलोनी, थाना बछरावा, जनपद रायबरेली और रुकसाना पत्नी मोहम्मद सलीम उर्फ बब्लू, निवासी पटेल नगर कॉलोनी, थाना बछरावा, जनपद रायबरेली हैं। बरामदगी में 03 चारपहिया वाहन (कार), सोने के आभूषण (मंगलसूत्र, हार, लाकेट, नथ, बाली, बुंदा, अंगूठियां आदि—कुल लगभग ₹4,00,000 मूल्य), ₹2,90,000/- नगद (ठगी की बिक्री रकम), 04 मोबाइल फोन, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment