.

आजमगढ़: कैश डिलीवरी वैन के गार्ड की बंदूक से चली गोली, युवक की मौत,एक घायल


बैंक के सामने गार्ड की बाइक से टक्कर में नीचे गिरी बंदूक से चली गोली

आजमगढ़: नगर पंचायत फूलपुर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के सामने बुधवार साढ़े तीन बजे कैश डिलीवरी वैन के गनमैन की लोडेड डबल बैरल बंदूक सड़क पार करते वक्त बाइक से टकराकर जमीन पर गिर गई और अचानक गोली चल गई। गोली की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वैसाडीह गांव निवासी लवकुश चौहान (35) पुत्र जयनाथ चौहान अपनी बहन रूपा, भतीजी प्रति चौहान और गांव के ही मनोज उर्फ संजय चौहान (24) पुत्र राम सजन चौहान के साथ बैंक में कुछ काम से आए थे। इसी दौरान एसआईएस सुरक्षा कंपनी का कैश वैन यूनियन बैंक के सामने रुका। वैन का गनमैन लोडेड डबल बैरल बंदूक हाथ में लेकर सड़क पार कर रहा था कि अचानक एक बाइक सवार से टक्कर हो गई। संतुलन बिगड़ने से बंदूक जमीन पर गिरते ही उसमें से गोली निकल गई। गोली लवकुश चौहान और संजय चौहान को लगी। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घायलों को तुरंत आसपास के लोगों ने उठाकर नजदीकी ताहिर मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते संजय चौहान (24) ने दम तोड़ दिया। दूसरा घायल लवकुश चौहान खतरे से बाहर बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मृतक संजय के चचेरे भाई संदीप चौहान के बरखा कार्यक्रम में बैठे लवकुश के पिता जयनाथ चौहान सहित अन्य ग्रामीण फूलपुर पहुंच गए। मौके से कैश वैन और गनमैन दोनों गायब बताए जा रहे हैं। सूचना पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि कैश वैन एसआईएस कंपनी का था और गोली उसी कंपनी के गनमैन की बंदूक से चली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment