मेरी तरह किसानों से बात करने की नरेन्द्र मोदी में हिम्मत नहीं - राहुल आजमगढ़ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 'खाट पर चर्चा' के दौरान आजमगढ़ पहुंचे जहाँ उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मोदी की सरकार ने देश के सभी लोगों को को 15-15 लाख रुपया देने की बात कही थी लेकिन क्या हुआ सब हवा हो गया। रोजगार देने की बात कही गयी वो भी हवा में है। उन्होंने कहा कि मोदी ने किसानों को धोखा देने का काम किया है उन्होंने केवल देश के बड़े तथा अमीर पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया है। किसानों और गरीबों के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि किसान अपनी दाल को मंडी में 40 रुपए किलो में बेचता है और 15 मिनट में वही दाल दो सौ रुपए किलो हो जाती है। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश के लोगों से काफी बातें करते हैं लेकिन मेरी तरह किसान से खाट पर चर्चा करने की हिम्मत उनके अंदर नहीं है। पता नहीं क्यों वह ऐसी सभा कर किसानों की बात क्यों नहीं सुनते।
Blogger Comment
Facebook Comment