आजमगढ़ : बरदह क्षेत्र के ठेकमा के बिजौली इंटर कॉलेज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की खाट सभा बिछी और प्रदेश में पिछली खाट सभाओं में जिस तरह से खातियों की की लूट हुई उससे आशंकित कांग्रेस नेताओं ने राहुल के आने के पहले ही मंच से बार बार एलान किया की कृपया कोई खाट न उठा ले जाए। राहुल की सुरक्षा में तैनात एसपीजी जो खाट सभा की सुरक्षा का पूरा जिम्मा संभाल रही थी। कहीं न कही वह भी स्थल पर मौजूद खाटों को ले कर आशंकित दिखाई दिए , क्योंकि लगी हुयी खाटों को एसपीजी ने घेर रखा था और आलम यह था की यूपी पुलिस को उस घेरे के बाहर रखा गया था। खाट सभा में राहुल गांधी और पीके की टीम के अलावा किसी और को मोबाइल या लैपटॉप ले जाने की इजाजत नहीं थी। सभा स्थल पर जबरदस्त चेकिंग की जा रही थी। जिस तरह से देवरिया में खाट सभा के बाद खटिया लूटने का क्रम शुरू हुआ था यही आजमगढ़ जिले में न हो इसके लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह मंच से बार-बार लोगों से यही कहते दिखे की कृपया कोई खाट न ले जाये। मंच पर पहुंचे राहुल गाँधी ने कहा कि मीडिया ने कहा कि किसान चारपाई ले गए लेकिन यह कोई बात नै केंद्र सरकार की शह पर विजय माल्या तो खरबों रुपया लेकर चले गए।
Blogger Comment
Facebook Comment