.

.

.

.
.

मुबारकपुर में रोड शो कर सकते हैं राहुल गाँधी , पहले भी अचानक गए थे

जावेद हसन अंसारी की रिपोर्ट : मुबारकपुर :आजमगढ़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बरदह के कार्यक्रम के बाद रात में जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में रुकेंगे। उसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से रोड-शो करते हुए मऊ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान जनपद सीमा के विभिन्न बाजारों में उनके स्वागत के लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। राहुल गांधी के रोडशो को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। वहीँ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर सठियांव में एक दिन पहले शनिवार से ही तैयारियां चल रही हैं। उनके रोडशो से उत्साहित कार्यकर्ता स्वागत की तैयारी में जी-जान से जुटे हुए हैं। राहुल रविवार को रोड-शो के दौरान सठियांव में सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए सठियांव बाजार स्थित यूनियन बैंक के सामने बांस बल्ली से बैरिकडिंग कर मंच स्थल का निर्माण करने व संवारने-सजाने में कार्यकर्ता लगे रहे। पूरे क्षेत्र में चर्चा रही है कि राहुल गांधी जिला मुख्यालय से चलकर सठियांव सुबह लगभग 10 बजे पहुंचेंगे जहां से मऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। .उससे पहले उनके बुनकर बाहुल्य मुबारकपुर में लोगों से मिलने जोरों पर है। जानकारी मिल रही है की रेशम नगरी बुनकर बाहुल्य क्षेत्र मुबारकपुर में रविवार 11 सितम्बर को प्रातः 9 बजे कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी नगर में रोड शो कर सकते हैं। पूरी सम्भावना है की वह अपने लम्बे काफिले के साथ आजमगढ़ से सठियांव होते हुए सब से पहले मुबारकपुर नगर में स्थित अरबी यूनिवर्सटी अलजामे अतुल अशरफिया यूनिवर्सटी में हाफ़िज़ ए मिल्लत अल्लामा शाह अब्दुल अज़ीज़ मुरादाबादी के मज़ार पाक पहुँच कर फातेहा पढेंगें उसके बाद छात्रों से मुलाक़ात करते हुए मुबारकपुर नगर के रोडवेज़ चौराहा, अलीनगर चौराहा , मुबारकपुर थाना मार्ग होते हुए अमिलों महाजन की बाग़ , लोहहिया होते हुए इब्राहिमपुर वाया खैराबाद मऊ जनपद के मोहम्दाबाद गोहाना रवाना हो जायेंगे, इस को बल इस लिए मिलता है क्योंकि एसपीजी टीम मुबारकपुर में भी डेरा डालते हुए है। उन्होंने राहुल गांधी की सुरच्छा ब्यवस्था का जायज़ा लिया और रोड शो मार्गों का मुआयना कर दिशा निर्देश दिया। वैसे मुबारकपुर में राहुल गांधी ने 2909 में बिना सूचना के नेवादा गांव में दौरा कर बुनकरों से मुलाक़ात किया था , उसके बाद उनका पुनः आगमन हो रहा है। राहुल गांधी के 11 सितम्बर के आगमन को देखते हुए मुबारकपुर में सुरक्षा एजेंसियों व स्थानीय पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गये हैं और पल पल की खबर इख्ठा कर रहें हैं। राहुल गांधी के साथ में पार्टी महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री जमु कश्मीर गुलाम नबी आज़ाद, उत्तर प्रदेश महासचिव व पार्टी प्रवक्ता मो मारूफ़ खान लखनऊ, आदि होंगें , मुबारकपुर में अचानक राहुल गांधी के रोड शो की खबर से कांग्रेसियों में काफी उत्शाह पाया जा है और इस रोड शो को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट गये हैं। ज्ञात होकि 2500 किलो मीटर लम्बी यात्रा राहुल गांधी ने देवरिया जनपद से शुरू की है उसी कड़ी में वह कल मुबारककपुर में बुनकरों से मुलाक़ात व रोड शो करँगें और फिर आगे मऊ जनपद जायेंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment