कार्तिक पूर्णिमा के दिन जनपद में 27 स्थानों पर होता है स्नान- जिलाधिकारी
लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु अवंतिका पुरी सरोवर में करेंगे स्नान
आजमगढ़ 04 नवम्बर-- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दिनांक 05 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले स्नान मेला के दृष्टिगत आज अवंतिका पुरी स्थित सरोवर का निरिक्षण किया। उन्होने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन जनपद में 27 स्थानों पर कार्तिम पूर्णिमा का स्नान कार्यक्रम होता है, जिसमें अधिकतर तमसा नदी के किनारे एवं कुछ बड़े पोखरों में श्रद्धालु स्नान करते हैं, जिसमें यह अवंतिका सरोवर शामिल है, जो 84 बीघे में फैला हुआ है। उन्होने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन आवंतिका पुरी में लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु अवंतिका सरोवर में स्नान करेंगे और यह स्थापित मंदिर में जल चढ़ायेंगे एवं मेला भी लगा हुआ है। जिलाधिकारी ने कार्तिम पूर्णिमा के स्नान/मेले में सुरक्षा तथा प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ कराने के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को परिसर एवं सरोवर की और बेहतर साफ-सफाई के साथ ही पानी गहरा होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत सरोवर में बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्नान वाले घाटों पर गोताखोरों को भी तैनात करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment