विद्यार्थियों ने आकर्षक मॉडल, पोस्टर एवं मिनी साइंस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए
आजमगढ़: आज दिनांक 4 नवंबर 2025 को शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में आगामी शिब्ली डे के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिवस पर एक भव्य मिनी साइंस, पोस्टर, मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और सृजनात्मकता का परिचय देते हुए राष्ट्र निर्माण, अल्लामा शिब्ली नोमानी, शिब्ली कॉलेज, वर्तमान राजनीतिक स्थिति, भारतीय सैन्य शक्ति, मानव डीएनए, सौरमंडल आदि विषयों पर आकर्षक मॉडल, पोस्टर एवं मिनी साइंस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. मोहम्मद सुल्तान अहमद, प्रो. तौसीफ अहमद, प्रो. अहमद नईम, डॉ. कलीम अहमद एवं डॉ. बाबर अशफ़ाक ने अपनी निर्णायक भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल, पोस्टर एवं साइंस प्रोजेक्ट की सराहना की तथा छात्रों को भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इन प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. जर्रार अहमद (विभागाध्यक्ष, शिक्षा शास्त्र) के संयोजकत्व में किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. ज़ुबैर अहमद (विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग) एवं डॉ. मीशम अब्बास (समाजशास्त्र विभाग) अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. जावेद अहमद, सोहैब अज़ीज़ एवं मोनिस अब्बास का विशेष सहयोग रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment