वरिष्ठ सभासद आनंद देव उपाध्याय ने बोर्ड की बैठक में उठाया मुद्दा
आजमगढ़: नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के कर निर्धारण अधिकारी धर्मवीर सोनी पर दिनांक 4 नवंबर की बोर्ड की बैठक में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। वरिष्ठ सभासद आनन्द देव उपाध्याय ने आरोप लगाया कि कर निर्धारण अधिकारी ने एक व्यक्ति से होर्डिंग लगाने के एवज में धन की मांग की और 5 हजार की धनराशि अपने भाई के मोबाइल पर भेजवाई है। सभासद ने बोर्ड की बैठक में इससे संबंधित तथ्यों को भी रखा। सभासदों ने इस मुद्दे पर अधिशाषी अधिकारी और अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। दोनों लोगों ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment