.

आजमगढ़: शराब के नशे में बेसुध पड़े व्यक्ति पर किया अमर्यादित कृत्य


वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही,एक गिरफ्तार

आजमगढ़:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति जमीन पर बेसुध पड़ा है और दूसरा व्यक्ति खड़े हो कर उसके ऊपर मूत्र त्याग कर रहा है। वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने ऐसा कृत्य करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति आपस में मित्र व पड़ोसी हैं तथा घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे। जांच के दौरान यह पाया गया कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति साहिल कुमार पुत्र लालचन्द निवासी रैदोपुर, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ है, जो कि अपने पड़ोसी के ऊपर अमर्यादित कृत्य कर रहा था। दोनों व्यक्ति आपस में मित्र व पड़ोसी हैं तथा घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे। प्रकरण को तत्काल गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 577/25 धारा 296, 352, 355, 270 बीएनएस बनाम साहिल कुमार उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय के समक्ष चालान किया गया। आजमगढ़ पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अमर्यादित या आपत्तिजनक गतिविधि करने अथवा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से बचें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment