.

आज़मगढ़: नन्ही टी.आई. दीक्षा ने बड़ों की लगाई यातायात नियमों पर क्लास


यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे चालकों को रोक कर दिलाया संकल्प

आज़मगढ़: यातायात माह नवंबर के अंतिम दिन सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को गिरिजा घर चौराहा एक अनोखी पहल का साक्षी बना, जहाँ नन्ही टी.आई. दीक्षा पांडेय ने बड़ों को यातायात नियमों की अहमियत समझाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोड़ी के पर्यवेक्षण में जनपद भर में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं। इन्हीं गतिविधियों के क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गिरिजा चौराहा पर ट्रैफिक निरीक्षक संजय पाल की उपस्थिति में नन्ही टी.आई. दीक्षा पांडेय द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। दीक्षा पांडेय ने चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में बताया, सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की और भविष्य में गलती न दोहराने का संकल्प भी दिलवाया। बच्चों द्वारा चलाया गया यह अभियान वयस्कों पर सकारात्मक और भावनात्मक प्रभाव छोड़ने के उद्देश्य से किया गया, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी दोनों बढ़ सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment