देशभर के अन्य स्काउट्स–गाइड्स से मिलकर अनुभवों का आदान-प्रदान किया
आजमगढ़: कोटीला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के स्काउट्स-गाइड्स छात्रों ने 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी, लखनऊ (उ.प्र.) 2025 में सक्रिय रूप से भाग लिया और अनुभव लेकर लौटे। ज्ञात रहे कि विद्यालय के 13 छात्र, स्काउट मास्टर एवं यूनिट लीडर मोहम्मद शाहिद और यूनिट लीडर उजमा खान के नेतृत्व में 23/11/2025 से लेकर 29/11/2025 तक 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी, लखनऊ (उ.प्र.) 2025 में प्रतिभाग कर रहे थे। इस आयोजन में भागीदारी से उन्होंने न केवल टीम-वर्क, नेतृत्व, अनुशासन व सहयोग की भावना को प्रगाढ़ किया, बल्कि देशभर के अन्य स्काउट्स–गाइड्स विद्यार्थियों से मिलकर अनुभवों का आदान-प्रदान कर आत्मविश्वास व कौशल में वृद्धि की। इस दौरान छात्रों ने गैजेट्स बनाना सीखा, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, पुलिस, आर्मी, एवं विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनी देखी। साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बोनफायर का भी आनंद लिया। छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लिया जिसमें से बौद्धिक गतिविधियां, ऐडवेंचर गतिविधियां एवं एम्यूजमेंट गतिविधियों आदि प्रमुख रहीं। विशेषकर इस जंबूरी में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र अंश यादव ने स्किल व रामा गतिविधि के अंतर्गत अपने सहयोगी शिवप्रसाद के साथ आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व भी किया तथा विद्यालय की छात्राओं ने आर्ट और क्राफ्ट गतिविधि के अंतर्गत आजमगढ़ मंडल की ओर से एक सेल्फी स्टैंड और कुछ चित्र एवं रंगोलियां भी बनायीं। विद्यालय के प्रबंधक सी. ए. मोहम्मद नोमान तथा लीडर ट्रेनर (रोवर) डॉ. शफीउज्ज़मा ने जंबूरी कैंप के दौरान विद्यार्थियों से भेंट कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने टीम के साथ नाश्ता भी किया तथा आगे आने वाले प्रयासों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल परिवार को गर्व है कि हमारे छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय मंच पर स्वयं को साबित किया और जो अनुभव, सीख एवं मूल्य उन्होंने जंबूरी में अर्जित किए हैं, वे अब वे विद्यालय जीवन एवं व्यक्तिगत विकास दोनों में उपयोग करेंगे। हम उन्हें इस उपलब्धि के लिए हृदय से बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि उन्होंने जो अनुशासन, नेतृत्व व सहयोग की भावना सीखी है — वह आने वाले दिनों में भी उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर प्रेरित करती रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment