.

आजमगढ़: फर्जी पीएम किसान ऐप से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार


7.77 लाख की ठगी का खुलासा, 3 मोबाइल, 26,500₹ नकद बरामद, 17.50 लाख बैंक में फ्रीज

आजमगढ़: शासन के निर्देश पर अपराध व अपराधियों को लेकर कार्रवाई के क्रम में जनपद आज़मगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने फर्जी PM KISAN YOJANA (APK) ऐप भेजकर लोगों के मोबाइल हैक कर उनके बैंक खातों से धन की अवैध निकासी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस के अनुसार जिले के गंभीरपुर क्षेत्र के बिन्द्रा बाजार निवासी पीड़ित करन गुप्ता के व्हाट्सऐप नंबर पर करीब 10 दिन पूर्व में भेजे गए APK लिंक को इंस्टॉल करने के बाद उनके खाते से लगभग 7,77,000 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम द्वारा पंजीकृत मुकदमा सं. 37/2025 धारा 318(4) BNS व 66D IT ACT में दर्ज किया गया। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण, बैंक विवरण और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने गिरोह के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 111(1), 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई है। अब तक की जांच में इनके विरुद्ध यूपी और महाराष्ट्र में 3 साइबर ठगी के मामले NCRP कम्प्लेन में दर्ज पाये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में परवेज अंसारी, निवासी ग्राम बरडीहा लाला, थाना खुखुन्दू, जिला देवरिया जबकि वर्तमान पता स्टार सिटी, उत्तरधौना, थाना बीबीडी, लखनऊ तथा मो. कलीम, निवासी उत्तरधौना, तिवारीगंज, थाना बीबीडी, लखनऊ का बताया गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति मो. समद जिनका पता अज्ञात से दोस्ती हुई, जिसने उन्हें ठगी के धंधे से जोड़ लिया। मो. समद 10% कमीशन के लालच में इनसे बैंक खाता, ATM कार्ड झारखंड स्थित पते पर मंगवाता था। ठगी से प्राप्त धनराशि पहले इन खातों में आती थी, जिसके बाद अभियुक्त अपने हिस्से की रकम निकाल कर गैंग के बताए अनुसार आगे ट्रांसफर कर देते थे। इस मामले में एएसपी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि गैंग के सरगना तथा अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी कर इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment