.

आजमगढ़: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा ने शहर में निकाली एकता यात्रा


जगह-जगह आमजन ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में सदर विधानसभा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व मे एस के पी इन्टर कालेज से एकता यात्रा निकाली गई जो पहाड़पुर , तकिया, चौक, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के साथ मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय मौजूद रहे। यात्रा में हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता, छात्र, और आमजन हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे थे मार्ग में जगह-जगह आमजन ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के 150 वर्ष 31 अक्टूबर को पूर्ण हुए थे। जिस कांग्रेस के सदस्य के रूप में सरदार पटेल ने आजादी के आंदोलन में अपना पूरा जीवन लगाया। 1947 में देश की आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार बनी । उस समय भारत 562 छोटी बड़ी रियासतों में बंटा हुआ था। उन रियासतों को सरदार पटेल ने भारत में मिलाकर भारत को एकता के सूत्र में बांधने का महान कार्य किया। लेकिन उनको जो सम्मान मिलना चाहिए था कांग्रेस ने अपने 55 साल के कार्यकाल में कभी नहीं दिया। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनका उचित सम्मान देने का कार्य भारत माता के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया कि सरदार पटेल को उनका सम्मान दिलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश में किया जाएगा। बहुत से कार्यक्रम हो भी चुके हैं उसी क्रम में आज आजमगढ़ सदर विधानसभा में यह एकता पदयात्रा का कार्यक्रम किया जा रहा है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढा रही है ।इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जयनाथ सिंह, देवेंद्र सिंह, घनश्याम पटेल, आर पी राय,,प्रेम प्रकाश राय, डा श्याम नारायण, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, सिंह सचिदानंद सिंह, हरिवंश मिश्रा , मयंक गुप्ता, अवननीश मिश्रा, आनन्द सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता , राजेश सिंह महुआरी पूनम सिंह विभा बर्नवाल, बबिता जसरासरिया, निखिल राय मृगांक शेखर सिन्हा, विवेक निषाद, विनीत सिंह , धर्मेन्द्र सिंह, अवनीश चतुर्वेदी ,अभिनव श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, राजीव सिंह पप्पू, शैलेंद्र अग्रवाल नीरज सिंह मुंशी निषाद पदाधिकारी कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment