.

आजमगढ़: मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को घायल कर दबोचा


जीयनपुर में 25 हजार का इनामी फकरे आलम गिरफ्तार

बरदह में 92 हजार की लूट का आरोपी पग्गू यादव पकड़ा गया

आज़मगढ़: जिले की पुलिस ने अपराध पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो इनामी अपराधियों को धर-दबोचा। जीयनपुर और बरदह थाना क्षेत्रों में हुई इन कार्रवाईयों के दौरान दोनों आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आत्मरक्षा में की गई सीमित जवाबी कार्रवाई के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों ही अभियुक्त कई मामलों में वांछित थे और लंबे समय से फरारी काट रहे थे।जीयनपुर थाना पुलिस को गुरुवार को उस समय सफलता मिली, जब चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी और शातिर हिस्ट्रीशीटर फकरे आलम उर्फ फकरू अपने साथी अमजद उर्फ भुचल्ला के साथ किसी वारदात की फिराक में बाइक से घूम रहा है। पुलिस टीम केशवपुर जंगल तिराहा पर मुस्तैद हो गई। कुछ देर बाद संदिग्ध बाइक दिखी। रुकने का इशारा करने पर आरोपी घबराकर गिर पड़े और एक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में फकरे आलम, निवासी कुरैशनगर, थाना जीयनपुर, के पैर में गोली लगी और वह पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी अमजद उर्फ भुचल्ला, निवासी खालिसपुर, थाना जीयनपुर फरार हो गया। आरोपी पर गो-हत्या, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आयुध अधिनियम, चोरी, जालसाजी व बीएनएस समेत 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीओ बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि फकरे आलम उर्फ फकरू के खिलाफ आज़मगढ़, जौनपुर समेत कई जनपदों में गो-हत्या, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आयुध अधिनियम, चोरी, जालसाजी और बीएनएस की गंभीर धाराओं में 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बरदह पुलिस को देर शाम सूचना मिली कि दुर्गापुर पुलिया लूट का वांछित 25 हजार का इनामी शिवम उर्फ पग्गू यादव मोटरसाइकिल से अर्रा की ओर जा रहा है। पुलिस ने बैरी मोड़ पर घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह घबराकर गिर पड़ा और पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शिवम उर्फ पग्गू यादव, निवासी मडही, थाना चंदवक, जौनपुर से तमंचा, कारतूस, ₹1100, बाइक और फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ 10 अक्टूबर को जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार की लूट की थी।सीओ लालगंज भूपेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि बीते 10 अक्टूबर को उसने अपने साथियों आशुतोष सिंह, संदीप यादव, आनंद यादव, गौरव जायसवाल और विपिन यादव के साथ मिलकर जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार की लूट की थी और रकम आपस में बाँट ली थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment