.

आजमगढ़: प्रतिभा निकेतन में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला कार्यक्रम संपन्न



विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2028 के अन्तर्गत हुआ आयोजन

आजमगढ़: दिनांक 22.11.2025- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु निर्धारित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2028 के अन्तर्गत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला कार्यक्रम / प्रतियोगिता प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज अत्तलस पोखरा आजमगढ़ में सम्पन्न हुई। जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइस मेला कार्यक्रम/प्रतियोगिता का शुभारम्भ मा० ध्रुव कुमार सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ द्वारा अपने कर कमलों से मॉ विणावादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। सुल्तान सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा जनपद स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का स्वागत करते हुए जनपद स्तरीय युवा उत्सव के बारे में प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि मा० ध्रुव कुमार सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ द्वारा "भारत माता की जय" के जयकारे के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों एवं निर्णायकों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग हमारी सांस्कृतिक कलाओं के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने का जो कार्य कर रहा है, सराहनीय है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कलाकार अपनी कला व प्रतिभा के माध्यम से अपने जनपद, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है। जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला का परिणाम इस प्रकार रहा-लोकनृत्य (समूह) प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज आजमगढ़ प्रथम, इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल द्वितीय, चिल्ड्रेन हायर सेकण्डरी स्कूल तृतीय, लोकगीत-तृप्ति विश्वकर्मा प्रथम, कहानी लेखन-आरूषी यादव प्रथम, कुंवर फतेहबहादुर द्वितीय, आरूष कुमार तृतीय, कविता लेखन-अंशिका राय प्रथम, अनन्या यादव द्वितीय, आराधना मौर्य तृतीय, डिक्लेमेशन नितीश कुमार प्रथम, खुशी प्रजापति द्वितीय, जान्हवी वर्मा तृतीय, पेंटिंग-तन्नू कुमारी प्रथम, माधवी चौधरी द्वितीय, मयंक गौड़ तृतीय, साइंस मेला-प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज प्रथम रहा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को दिनांक 23.11.2025 को आयोजित मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जायेगा। निर्णायक मण्डल में सपना बनर्जी गायक, सुनील दत्त विश्वकर्मा वरिष्ठ रंग कर्मी रमेश चन्द यादव अध्यापक (आर्ट) एस०के०पी० इण्टर कालेज, प्रीती श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्य प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज, मो० आमिर जमाल अध्यापक (विज्ञान) शिबली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़, संदीप सिंह, प्रमोद सिंह, अश्वनी रहें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा, प्रधानाचार्य ध्रुवचन्द मौर्य पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर सुरेन्द्र, कार्यक्रम प्रभारी अनीश कुमार मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उमेश कुमार, रोहित कुमार यादव, अखिलेश्वर मौर्य, भारत शुभम साहू, शशिशेखर राय, विवके रंजन यादव, आस्था सिंह एवं सहयोग में पी०आर०डी० जवान उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment