फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़, एक पशु तस्कर को लगी गोली
आजमगढ़: जिले के कोतवाली फूलपुर क्षेत्र में बीती रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। गुरुवार को ग्राम लोनियाडीह के पास पुलिया के नीचे नाले में तीन प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना में शामिल तस्कर क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस पर थाना फूलपुर पुलिस टीम ने टेऊगा नहर रोड पर दुर्वाषा से आने वाले मार्ग पर घेराबंदी की। इसी बीच तीन बजे सदरपुर बरौली गोशाला मोड़ के पास पुलिस की अपराधियों से आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में इसराक उर्फ काले खाँ पुत्र इसरार, निवासी नेवादा थाना फूलपुर, के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे उपचार के लिए पीएचसी फूलपुर ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया। वहीं, दूसरा अभियुक्त रियाज अहमद उर्फ रियाजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र हाजी हसन, निवासी मुडियार थाना फूलपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों के कब्जे से तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घायल आरोपी इसराक के ऊपर चार और रियाज के ऊपर पांच गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गो-तस्करी, गैंगेस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment