गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़,तमंचा, बाइक और नगदी बरामद
आजमगढ़: जिले के थाना गंभीरपुर क्षेत्र में बीती रात पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके से अवैध तमंचा, बाइक और नगदी बरामद हुई है। थाना गंभीरपुर पुलिस टीम को देर रात सूचना मिली कि एक अपराधी मोटर साइकिल से विषहम तिराहे पर खड़ा होकर किसी वारदात की फिराक में है और उसके पास अवैध तमंचा है। सूचना पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मय पुलिस बल मौके पर पहुँचे। पुलिस को देखकर अपराधी ने अपने को घिरा देख जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कई बार चेतावनी दी, लेकिन जब आरोपी नहीं माना तो पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। इसमें आरोपी सोनू उर्फ मेराज उर्फ पिंटू पुत्र जान मोहम्मद निवासी बघरवारा मटियारी थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल हालत में उसे रात करीब 1:30 बजे पुलिस हिरासत में लेकर पीएचसी मुहम्मदपुर भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और ₹19,470 नगद बरामद किया। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर जनपद मऊ में पशु तस्करी के कई मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है।
Blogger Comment
Facebook Comment