.

आजमगढ़: लूट की दो वारदातों का हुआ खुलासा, 03 गिरफ्तार


थाना बरदह पुलिस को मिली सफलता, लूट के सामान व 92 हजार रूपयें बरामद

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरदह पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट एवं थाना देवगांव क्षेत्र के मंदिर में लूट की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामान, लूट का पैसा व अवैध हथियार बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार
दिनांक 10.10.2025 को पतिराम प्रजापति पुत्र नन्दलाल प्रजापति निवासी ग्राम सकरामऊ थाना बरदह ने सूचना दी थी कि उसका पुत्र दीपक प्रजापति, जो गौरा बादशाहपुर में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है, केंद्र से लगभग ₹1,50,000 लेकर घर लौटते समय दुर्गापुर पुलिया के पास दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका बैग लूट लिया गया। इस संबंध में मु0अ0सं0 306/25 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात थाना बरदह पर पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 17.10.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण आशुतोष सिंह पुत्र संजीव सिंह निवासी सिधौना मानिकपुर थाना मेहनाजपुर आजमगढ़, गौरव जायसवाल पुत्र हरिलाल निवासी सकटही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर और विपिन यादव पुत्र राजपत यादव निवासी सकरामऊ थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को रामपुर पुलिया के पास से समय 02:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त गौरव जायसवाल के कब्जे से एक काला पिट्ठू बैग, ग्राहक सेवा केंद्र का रजिस्टर, मुहर, इंकपैड, 02 आधार कार्ड, ₹8,600 लूट का नगद, ₹1,090 मंदिर लूट से संबंधित राशि तथा नारंगी रंग का VIVO मोबाइल अभियुक्त आशुतोष सिंह के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, ₹6,100 लूट का नगद तथा मंदिर लूट से संबंधित एक पीतल का बड़ा घंटा जिस पर “श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, सेहुडा श्रीकांतपुर” अंकित है बरामद किया है। वहीं अभियुक्त विपिन यादव के कब्जे से ₹7,800 लूट का नगद एवं एक मोबाइल सेट बरामद किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर धन को आपस में बांटते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि 10.10.2025 की लूट की योजना उन्होंने अपने साथी आनंद यादव, संदीप यादव एवं शिवम उर्फ पग्गू यादव (सभी निवासी थाना चन्दवक, जौनपुर) के साथ बनाई थी। योजना के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र संचालक दीपक प्रजापति से ₹92,000 नगद लूटा गया था, जिसे बाद में सभी ने आपस में बाँट लिया। था। गिरोह के फरार सदस्यों में आनन्द यादव पुत्र राम सकल यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक जौनपुर, संदीप यादव पुत्र रामजीत यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक , जौनपुर और शिवम उर्फ पग्गू यादव पुत्र मगरु यादव ग्राम मडही थाना चन्दवक जौनपुर का नाम सामने आया है। आशुतोष सिंह, गौरव जायसवाल, एवं विपिन यादव के विरुद्ध थाना बरदह व थाना देवगांव में लूट व आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियोग पंजीकृत हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment