.

आजमगढ़: डीएम ने ड्यूटी के दौरान मृत होमगार्ड की पत्नी को सौंपा 38 लाख का चेक


ड्यूटी के दौरान जंगली जानवर के काटने से होमगार्ड चन्द्रबदन चौहान की हुई थी मौत

आजमगढ़ 17 अक्टूबर-- होमगार्ड्स विभाग आजमगढ़ में होमगाडर्स चन्द्रबदन चौहान, कम्पनी मुहम्मदपुर जनपद आजमगढ़ में सेवारत थे। माह जनवरी-2025 में स्व० चौहान की ड्यूटी थाना गम्भीपुर पर लगायी गयी थी। माह जनवरी-2025 में रात्रि ड्यूटी के दौरान गीदड़ (सियार) नें उन्हें काट लिया। सियार के काटनें के पश्चात स्व० चौहान का चिकित्सीय उपचार के दौरान दिनांक 14 जनवरी 2025 को मृत्यु हो गयी। शासन/होमगार्ड्स मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार होमगार्ड चन्द्रबदन चौहान के ड्यूटी भत्ते का भुगतान एक्सिस बैंक खाते के माध्यम से किया जाता था। ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जानें के उपरान्त एक्सिस बैंक द्वारा मृतक होमगार्ड के आश्रितों को दुर्घटना बीमा राशि के रूप में रू0 30 लाख एवं दो बच्चों की शिक्षा हेतु रू० 04-04 लाख कुल 38 लाख की बीमा राशि का भुगतान किए जानें का प्राविधान है।
उक्त के क्रम में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने एक्सिस बैंक द्वारा निर्गत रू0 30 लाख एवं 04-04 लाख, कुल रु0 38 लाख के चेक मृतक होमगार्ड चन्द्रबदन चौहान की आश्रिता पत्नी श्रीमती लालती को रू0 30 लाख एवं उनके दो बच्चो की शिक्षा हेतु रू० 04-04 लाख का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) आजमगढ़, संजीव ओझा मुख्य राजस्व अधिकारी, रामकृष्ण वर्मा मण्डलीय कमाण्डेन्ट होमगाडर्स आजमगढ़, मनोज सिंह बघेल जिला कमाण्डेन्ट, होमगाडर्स आजमगढ़ एवं एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड पतंजलि राम त्रिपाठी, शाखा प्रबन्धक मारकण्डेय दूबे और आशीष कुमार सिंह, सैलरी मैनेजर नीरज कुमार मिश्रा एवं परवेज अहमद आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment