.

आज़मगढ़: फिर गरजी पुलिस की बंदूक, एक लुटेरा घायल, गिरफ्तार


बरदह थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़,तमंचा बाइक व ₹6300 नकद बरामद

आजमगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र के हदिसादयालपुर नहर के पास शुक्रवार की रात पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल लुटेरे की पहचान आनन्द यादव पुत्र राम सकल यादव निवासी ग्राम चिटको थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी बरदह भेजा, जहाँ से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया। बरदह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट की घटना में वांछित आरोपी हदिसादयालपुर नहर के पास दिखाई दिया है। पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो अभियुक्त ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी। घायल आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा,कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल , ₹6300 नगद, एक मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद किया।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त आनन्द यादव ने अपने साथियों के साथ 10 अक्टूबर को बरदह थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पुलिया के पास ग्राहक सेवा केंद्र संचालक दीपक प्रजापति से ₹1.50 लाख की लूट की थी। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी आशुतोष सिंह, गौरव जायसवाल और विपिन यादव गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनके बयान पर आनन्द यादव समेत अन्य के नाम सामने आए थे।आरोपी के खिलाफ बरदह व देवगांव थानों में उसके खिलाफ लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment