शहर कोतवाली पुलिस टीम 25000 के इनामी अंतर्जनपदीय अपराधी को दबोचा
आज़मगढ़: पुलिस ने बीते 24 घंटे में चौथी मुठभेड़ को अंजाम दिया है। शहर कोतवाली पुलिस टीम के साथ हुई इस मुठभेड़ में महिला से ठगी और चोरी के मामलों में वांछित 25 हजार रुपये के अंतर्जनपदीय इनामिया अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उर्फ सुरेन्द्र पुत्र जोखन निवासी ग्राम सहजूपार, पोस्ट जैतपुर, थाना खजनी सहजनवा, जिला गोरखपुर है। अभियुक्त के खिलाफ गोरखपुर, वाराणसी, संत कबीरनगर, अम्बेडकरनगर, कुशीनगर और आज़मगढ़ सहित कई जिलों में लूट, चोरी और ठगी के कुल 21 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को सिविल लाइन, आज़मगढ़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने एक महिला से चेन व कंगन ठगने की वारदात में यह आरोपी शामिल था। इसके अलावा अकबरपुर (अंबेडकरनगर) और मनकापुर (गोंडा) में भी महिलाओं से अंगूठी व रिंग चोरी की घटनाओं में इसकी संलिप्तता सामने आई थी। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह के अनुसार बीती रात यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह टीम को सूचना मिली कि एक अपराधी मोटरसाइकिल से जीयनपुर से वाराणसी की ओर जा रहा है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम ने बवाली मोड़ से करतालपुर रोड पर कुन्दीगढ़ के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सुरेन्द्र कुमार के दाहिने पैर में गोली लगी।बदमाश को तड़के करीब 4 बजे हिरासत में लेकर इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल, ठगी और चोरी की तीन पीली धातु की चेन, दो अंगूठियां, एक रिंग और 39 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ दर्ज मामलों में लूट, चोरी, ठगी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसी धाराएँ शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment