पांच लड़कियां का पिता था मृतक,परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़: खेत जाने के लिए शुक्रवार सुबह घर से निकले व्यक्ति ने अज्ञात परिस्थितियों में गमछे का फंदा बनाकर पेड़ से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची जहानागंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। जहानागंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव के रहने वाले लगभग 50 वर्ष के घनश्याम यादव उर्फ गिद्दी पुत्र शंभूनाथ यादव रोज की तरह प्रातः उठकर खेत के लिए निकले। कुछ देर बाद कारीसाथ से सटे पश्चिम तरफ कोल्हूखोर के मुर्दहा पोखरा के समीप लगे बरगद के पेड़ पर अपने ही गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई। मौजूद लोगों ने जिसकी सूचना जहानागंज पुलिस को दी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम यादव अपने पिता के पांच पुत्रों में से तीसरे स्थान पर थे जिसमें एक भाई की पहले ही कैंसर से मौत हो गई है। घनश्याम के पास सिर्फ पांच लड़कियां है। परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment