हरिहरपुर मोड़ के पास स्थित आईएमए भवन में आयोजित होगा चिकित्सा शिविर
आजमगढ़: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हरिहरपुर मोड़ के पास स्थित आईएमए भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में सर्जन डा. निर्मल श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डा. नायमा आफरीन, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा. आशुतोष सिंह और फिजिशियन डा. आसिफ अलाउद्दीन लोगों का उपचार करेंगे। यह शिविर 26 अक्टूबर रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर दो बजे तक चलेगा। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में भाग लेकर निशुल्क उपचार का लाभ उठाने की अपील की है।
Blogger Comment
Facebook Comment