.

आजमगढ़: आईएमए और लायंस क्लब का निशुल्क चिकित्सा ​शिविर 26 अक्टूबर को


हरिहरपुर मोड़ के पास ​स्थित आईएमए भवन में आयोजित होगा चिकित्सा शिविर

आजमगढ़: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हरिहरपुर मोड़ के पास ​स्थित आईएमए भवन में निशुल्क चिकित्सा ​​शिविर का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि ​शिविर में सर्जन डा. निर्मल श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अ​भिषेक सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डा. नायमा आफरीन, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा. आशुतोष सिंह और फिजि​शियन डा. आसिफ अलाउद्दीन लोगों का उपचार करेंगे। यह ​शिविर 26 अक्टूबर रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर दो बजे तक चलेगा। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में ​शिविर में भाग लेकर निशुल्क उपचार का लाभ उठाने की अपील की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment