.

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी घायल, गिरफ्तार


पशु चोरी सहित 30 गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था, हथियार और नकदी बरामद

आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25,000 रुपये का इनामी बदमाश आदिल पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतूल घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तत्काल सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।
पुलिस ने आदिल के कब्जे से एक .315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक अपाची मोटरसाइकिल और 2000 रुपये नकद बरामद किए। अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, गौतस्करी, गौवध, गैंगस्टर एक्ट और अवैध हथियार रखने जैसे 30 मुकदमे दर्ज हैं। यह मुठभेड़ 18 अक्टूबर 2024 को बिलरियागंज के बसिला गांव में भैंस चोरी की घटना से जुड़े मामले में हुई, जिसमें आदिल वांछित था। मामले की शुरुआत तब हुई, जब सोनी यादव ने 18 अक्टूबर 2024 को बिलरियागंज थाने में अपनी भैंस चोरी की शिकायत दर्ज की थी। इस आधार पर मुकदमा संख्या 373/24 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की तलाश तेज की। 2 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर जगजीवनपुर नहर तिराहे के पास पुलिस ने घेराबंदी की। आदिल ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ गोलीबारी में वह घायल हो गया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 321/25 धारा 109 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों के साथ मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि प्रभावी पैरवी के जरिए दोषी को सजा दिलाई जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment