बीएसएनएल संस्था डिजिटल भारत की रीढ़ है - विद्यानंद,प्रधान महाबंधक, गोरखपुर
आज़मगढ़: भारत संचार निगम लिमिटेड की 25वीं रजत जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ सी-डाट कार्यालय के सभागार में आज़मगढ़ के उपमहाप्रबंधक प्रचालन अनिल कुमार मीणा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। रजत जयंती कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम बीएसएनएल आज़मगढ़ टीम द्वारा प्रातः काल एक विशाल रैली निकालकर की गई। जो कलेक्ट्रेट चौक से निकलकर नगर पालिका चौक, दीनदयाल उपाध्याय चौक होते हुए सी डाट कार्यालय पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई। इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गोरखपुर के प्रधान महाप्रबंधक विद्यानंद ने कहा कि बीएसएनएल की 25वीं वर्षगांठ हम सबके लिए गौरव का क्षण है। यह संस्था डिजिटल भारत की रीढ़ है और भविष्य में भी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को जोड़ने का कार्य करती रहेगी।
उपमहाप्रबंधक प्रचालन अनिल कुमार मीणा ने कहाकि आजमगढ़ जनपद में अधिकांश बीटीएस फोर जी सेवा से लैस हो चुके हैं शीध्र ही पूरा जिला नेटवर्क से आच्छादित हो जाएगा।
वित्त एवं लेखाधिकारी अरविन्द कुमार उपाध्याय ने कहाकि रजत जयंती बीएसएनएल की उपलब्धियों को याद करने का क्षण है। फ्रीडम प्लान में आजमगढ़ जनपद पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा। विभिन्न सेवाओं को लेकर एक चैम्पियन शिप का आयोजन हुआ। जिसमे फाइबर सेवा, मोबाइल सेवा, प्रदान करने में इंटरप्राइज बिजनेस एवं राजस्व संग्रह में गोरखपुर व्यापार क्षेत्र में उत्तर प्रदेश परिमडल मे प्रथम स्थान पर रहा।
अखिल भारतीय संयुक्त सचिव आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कई वर्षो से घाटे में रहने के बाद भी इस वर्ष पहली छमाही में बीएसएनएल ने पांच हजार करोड का लाभ कमाया है और बीएसएनएल कर्मियों का वेतन समझौता अंतिम चरण में है, इस वर्ष नया वेतनमान मिलने की पूरी संभावना है।
कार्यक्रम के समापन पर बीएसएनएल आज़मगढ़ टीम ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि बीएसएनएल की सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं जन-जन तक सुलभ बनाया जाएगा।
जयंती में राम फेर राम, पीएन सिंह, राजनाथ चौरसिया, कमलेश यादव, अवधेश नरायन तिवारी, देवेश यादव, राजनारायण चौरसिया, कुसुम मौर्या, विवेक विश्वकर्मा, हरिदरश राय, तौफीक आलम, छेदी शर्मा, नीलम पांडेय, गुलाब मौर्या डीई एनटीआर, गुजाग यादव रामजीत, संतोष एनटीआर, के.के., पी.एन. सिंह, परवेश पांडेय, वैष्णव सिंह, राज बहादुर मिश्रा, विनोद यादव एनटीआर, प्रशांत कुमार यादव, सुनील उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह, वरुण गुप्ता, ए.एन. लाल एसडीई एनटीआर, श्रीमणी, संदीप भारती, महेंद्र यादव, सुनील चौहान, अरविंद उपाध्याय, मनोज नाइक, अब्दुल कादिर, अभिनव द्विवेदी, अवधेश तिवारी, कमलेश यादव, राम प्रकाश, गुरुजी चंद, देवेश यादव, सुनील गुप्ता, मनीष गौड़, नवनीत गुप्ता, अविनाश मौर्या, धर्मेंद्र सिंह, पन्नालाल, सादिक, माता प्रसाद यादव, संतोष सिंह, सुदामी देवी, परमेश्वर शाह, किसमती देवी, इस्लाम अहमद, रामफेर एस. यादव, हरिकेश यादव, अजय के.आर. राय, कमलेश बैजनाथ, शिव कुमार, मिठाई लाल, सुरेश यादव, दुर्गविजय यादव, शिवशंकर मौर्या, गुलाब यादव, मुन्नीलाल, रमावती देवी, राजेश राय और हन्नान आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment