.

आज़मगढ़: दो स्थानों पर शोले के धर्मेंद्र की तरह ऊपर चढ़ गए दो लोग...


पुलिस ने मामला संभाला, घरेलू विवाद में एक व्यक्ति घर की छत और दूसरा ताड़ के पेड़ पर चढ़ा

आज़मगढ़: जिले में बुधवार को जैसे कोई फिल्मी ड्रामे का दो मामला पुलिस के सामने आया। दो अलग-अलग घरों में पारिवारिक विवाद ने ‘शोले स्टाइल ड्रामा’ बना दिया जिसमें अभिनेता धर्मेंद्र ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ कर जान देने की धमकी दिए थे। यहां दो पुरुष अपनी अपनी अपनी नाराजगी में ऊँचाई पर चढ़ गए, जिससे आमजन में भय और अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस फोर्स ने सूझबूझ से जैसे ही एक्शन लिया और दोनों लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।
शहर कोतवाली के सखिया निवासी 42 वर्षीय विनोद राजभर अपने पारिवारिक विवाद के चलते घर के बगल स्थित ताड़ के पेड़ पर चढ़ गए थे । उनके इस कदम से ग्रामीणों में अफरा-तफरी और भय का माहौल फैल गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर काफी समझाने-बुझाने के बाद उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा। वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर निवासी 31 वर्षीय चंदन गुप्ता अपनी पत्नी से आपसी विवाद के कारण काशीराम आवास, रैदोपुर कालीचौरा स्थित भवन की सबसे ऊँचाई पर चढ़ गए। उनका यह हाइ वोल्टेज ड्रामा कॉलोनी और आसपास के निवासियों में डर और अशांति फैलाने लगा। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर उन्हें भी सुरक्षित नीचे उतारा।
दोनों ही मामलों में आगामी दशहरा/दीपावली पर्व पर शांति बनाए रखने के लिए, विनोद राजभर और चंदन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment