.

आजमगढ़: तहसील स्तरीय कबड्डी में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा






एसकेडी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में सदर तहसील के विभिन्न विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

जहानागंज: माध्यमिक विद्यालयी तहसील कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी इण्टर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें सदर तहसील के विभिन्न विद्यालयों की उत्कृष्ट कबड्डी टीमों ने भाग लिया। क्षेत्र के अनेक लोगों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए क्रीड़ा का आनन्द उठाया।
प्रतियागिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थानाध्यक्ष जहानागंज अतुल कुमार मिश्र और एसकेडी के प्रबन्धक विजय बहादुर सिंह द्वारा वाग्देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथ द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात खेल का जो सिलसिला चला वह काफी देर तक चलता रहा। पहला मैच अण्डर 17 बालिका वर्ग एसकेडी इण्टर कॉलेज धनहुंआ और श्रीराम राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में संपन्न हुआ। अण्डर 14 बालिका वर्ग का फाइनल मैच एसकेडी इण्टर कालेज और श्री राम राष्ट्रीय इण्टर कालेज के बीच हुआ जिसमें एसकेडी की टीम विजयी रही। बालिका अण्डर 17 में राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ को हराकर श्रीराम राष्ट्रीय इण्टर कालेज की टीम प्रथम पर रही। अण्डर 19 बालिका में एमपी इण्टर कालेज मुबारकपुर ने फाइनल मैच में बाब युगलवीर अभिलाषन को हराया। बालक अण्डर 14 के फाइनल में एमपी इण्टर कालेज मुबारकपुर की टीम ने एसकेडी धनहुंआ पर विजय प्राप्त किया। बालक अण्डर 17 और 19 के फाइनल में भी एमपी इण्टर कालेज की टीम ने क्रमशः महन्त रम्मन दास इ.का. कनैला और शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ पर विजय पाई। कार्यक्रम का समापन विजेता टीमों को शिल्ड देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे द्वारा हुआ। ओवरऑल प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम एम पी इंटर कॉलेज मुबारकपुर और एसकेडी इण्टर कालेज की टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया।प्रबन्धक विजय बहादुर सिंह और मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष जहानागंज अतुल कुमार मिश्र द्वारा कबड्डी खेल और उसके जनमानस पर प्रभाव विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जिला मण्डल क्रीडा सचिव दिनेश सिंह, नोडल अधिकारी विनोद कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष एहसान अहमद, एसकेडी प्रधानाचार्य के के सरन की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकान्त सिंह, लालजी यादव, शक्ति शर्मा, अनिल,संतोष, संजय, विपिन आदि लोगों की भूमिका सराहनीय रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment