आरोपित शैलेन्द्र निगम को दो और संदीप निगम को पैर में एक गोली लगी
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के हाइडिल चौराहे के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना में सात वर्षीय बालक शाजेब अली का शव उसके घर के बगल में लगे गेट पर तार से बोरे में लटका हुआ मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी इस क्रूर हत्या से आक्रोशित हैं। एसएसपी डा० अनिल कुमार ने भी मामले काफी गंभीरता से लिया और इस जघन्य हत्या के जिम्मेदारों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की थीं। इसी क्रम में सिधारी और मुबारकपुर थाने की पुलिस ने बीती रात हत्याकांड में नामजद दो आरोपियों, शैलेन्द्र निगम उर्फ मंटू और उनके भाई संदीप निगम को इटौरा के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान शैलेन्द्र के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि संदीप के एक पैर में गोली लगी। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिधारी थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी मुकर्रम अली का पुत्र शाजेब अली बुधवार शाम घर से निकला था और लापता हो गया। परिजनों ने रात करीब सात बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और गुरुवार को बालक का शव इस भयावह स्थिति में बरामद हुआ। परिजनों ने पड़ोसी शैलेन्द्र निगम उर्फ मंटू पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी इटौरा के डेंटल कॉलेज के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुराने विवाद और रंजिश के चलते घटना की गई मालूम होती है , मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment