“वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिसिएशन“ प्रदान किया गया
आजमगढ़: नई दिल्ली में आयोजित नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFA) के सिल्वर जुबली समारोह में आजमगढ़ की बेटी प्रत्यक्षा तिवारी को सम्मानित किए जाने से एक बार फिर आजमगढ़ गौरवान्वित हो उठा। प्रत्यक्षा को सामाजिक क्षेत्र एवम कला के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड“ एवं “वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड“ का सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिसिएशन प्रदान किया गया है।
आजमगढ़ की बेटी प्रत्यक्षा तिवारी बचपन से ही कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। वे मात्र 6 वर्ष की आयु से फोक और सेमी क्लासिकल डांस की साधना कर रही हैं और भारत के विभिन्न प्रदेशों में मंचीय प्रस्तुतियों द्वारा भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ा रही हैं। इतना ही नहीं, बचपन से ही प्रत्यक्षा अपनी समाजसेवी मां डा. पूनम तिवारी के सामाजिक कार्यो को देखते हुए पली बढ़ीं और आज उनके ही पद्चिन्हों पर चलकर समाज सेवा में भी सक्रिय है।
नारी शक्ति संस्थान महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
प्रत्यक्ष तिवारी ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहाकि मैं आगे भी इसी तरह कला और समाज के क्षेत्र में अपना योगदान दे कर देश की सेवा करना चाहती हूं। यह सम्मान न आजमगढ़ की बेटी प्रत्यक्षा तिवारी के अकेले कीं है इसके पीछे हमारे संस्कार, संस्कृति का बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहाकि हम युवाओं से कहना चाहेंगे कि अपनी प्रतिभा को पहचाने और उस पर शिद्दत से कार्य करें, एक दिन प्रतिभा को सम्मान मिलना तय है।
Blogger Comment
Facebook Comment