.

आज़मगढ़: सिधारी हत्याकांड में पति-पत्नी व बेटी गिरफ्तार


एक नाबालिग पुलिस अभिरक्षा में,दो अभियुक्त मुठभेड़ में पहले गिरफ्तार हुए थे


आजमगढ़ : जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में सात वर्षीय मासूम के अपहरण और हत्या के मामले में परिजनों की तहरीर और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद इस जघन्य कांड में शामिल पति -पत्नी, बेटी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक किशोर अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इस प्रकार इस हत्याकांड में निगम परिवार से 5 आरोपी गिरफ्तार हुए है और एक नाबालिग अभिरक्षा में लिया गया है।
बता दें कि बुधवार की शाम को रामलीला मैदान निवासी साहेबे आलम का सात वर्षीय पुत्र अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चे का पता नहीं चला तो पिता ने थाना सिधारी में मुकदमा दर्ज कराया। अगले दिन सुबह परिजनों के पास फिरौती की सूचना पहुँची, लेकिन कुछ ही देर बाद मासूम का शव पड़ोस के ही घर में मिलने से पूरे इलाके में मातम छा गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने कई पुलिस टीमों का गठन कर जांच शुरू कराई। तकनीकी साक्ष्यों और परिजनों के बयान के आधार पर पुराने व्यवसायिक विवाद और रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आई।
गुरुवार को देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्त—शैलेन्द्र कुमार निगम उर्फ मंटू और राजा निगम को दबोच लिया। दोनों हार्डवेयर की दुकान से जुड़े विवाद में शामिल पाए गए।
शुक्रवार को उपनिरीक्षक मोहम्मद जावेद सिद्दीकी की टीम ने बैठौली तिराहे से तीन और अभियुक्त—राजू प्रसाद निगम, उनकी पत्नी उर्मिला देवी और पुत्री रिंकी निगम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक किशोरी बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जबकि बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment