श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय व बालिका विद्यालय में हुआ हवन पूजन
23 सितंबर को निकाली जाएगी महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा
आजमगढ़: आज दिनांक 22 सितंबर 2025 शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर हवन पूजन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। सर्वप्रथम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातः 8:00 बजे अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन के पश्चात गुरु घाट पर बालक दास ट्रस्ट मंदिर में पूजन उसके उपरांत श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज तथा श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में हवन पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात श्री अग्रवाल धर्मशाला एवं भंडार में भी विधिवत हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के पदाधिकारीगढ़ एवं सदस्यगण व अग्रवाल समाज के लोगो की उपस्थिति रही साथ ही साथ श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज एवं श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य व प्रधानाचार्य तथा शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास (ट्रस्ट) के मंत्री शशि भूषण अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम एक सप्ताह पूर्व से ही प्रारंभ हो चुका है उसी क्रम में आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ आगामी 23 सितंबर 2025 को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके पश्चात शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा व 24 सितंबर 2025 को भी बृहद रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसमें अग्रवाल समाज के अग्रबंधु वह महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment