कप्तानगंज थाना क्षेत्र की घटना,पांच नामजद,मौके पर फोर्स तैनात
आज़मगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में शुक्रवार की रात मोबाइल को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। गुस्साए ग्रामीणों की मारपीट के दौरान एक बुज़ुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, कादीपुर हरकेश गांव के रहने वाले बबलू राजभर (40) ने खरकौली गांव की लड़की से मोबाइल को लेकर फटकार लगाई। इससे नाराज लड़की ने अपने घर वालों को बताया। कुछ ही समय में बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बबलू पर हमला कर दिया। इस दौरान शोर सुनकर मौके पर बबलू के पिता कन्हैया राजभर, पत्नी कौशल्या देवी, देवरानी संगीता देवी बचाव करने पहुंचे लेकिन हमलावरों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान गिर कर घायल हुए कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र समेत तीन लोगों का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। परिजन उषा ने बताया कि खरकौली अनुसूचित जाति की बस्ती की लड़की उनके घर से होकर गुजरती थी। उसके घरवालों को शक था कि वह किसी से फोन पर बात करती है। इसलिए उन्होंने बबलू से उसपर ध्यान देने के लिए कहे थे। रात में वह लड़की किसी से बात कर रही थी तो उन्होंने उसे टोका और मोबाइल ले लिया। जिसके तुरंत बाद आसपास ही मौजूद बस्ती के लोगो ने हमला बोल दिया। जिसमें कन्हैया की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए है। गांव के कोटेदार भोले राजभर ने बताया कि रात करीब आठ बजे खरकौली गांव के दलित बस्ती के कुछ लोग कन्हैया के घर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद एसपी और सीओ भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को आश्वासन दिया गया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही मृतक की पत्नी कौशल्या ने पांच लोगों के विरुद्ध कप्तानगंज थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment