अधिवक्ता बंधुओं को स्वच्छ वातावरण देने का आगे भी कोशिश होगी - रणजीत सिंह
आजमगढ़। स्वच्छ दीवानी-सुन्दर दीवानी के क्रम में प्रयास सामाजिक संगठन ने शनिवार का अधिवक्ताओं के लिए दो सेट कूड़ादान व स्टैण्ड भेंट किया गया। संगठन ने परिसर में कूड़ा स्टैंड भेंट कर स्वच्छता की अलख जगाई गई। डस्टबिन हवेली कोर्ट बरामदे और मोहन कैंटीन के पास लगाया गया। इस मौके पर मौजूद दीवानी बार के मंत्री नीरज कुमार द्विवेदी, गौरीशंकर यादव, रमेश यादव, ओम नरायन ने बकायदा स्टैंड को स्थापित करने के लिए गड्ढा कर उसे मजबूती के साथ स्थापित कराने में विशेष सहयोग दिया। वहीं पेंटर श्रवण ने उस पर रंगरोगन किया। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है, समाज में इनका अद्वितीय योगदान होता है, इन्हें स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए स्वयं बार संकल्पित है, सहयोग की भावना के लिए ही प्रयास द्वारा दो सेट डस्टबिन लगवाया गया और फिर जनमानस के सहयोग से और भी डस्टबिन लगवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर ई० अमित यादव, राजीव कुमार शर्मा, फौजदार, मोहन आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment