निशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित हुआ,सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया
आजमगढ़: आज देवारा स्थित महाराजगंज ब्लॉक के कटान बाजार में प्रयास संस्था द्वारा शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गरीबों असहयों और जरूरतमंदों के लिए दूसरे मेडिसिन बैंक की स्थापना की गई तथा इस अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो जरूरतमंद मरीजों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया और निशुल्क दवाई प्राप्त किया।- पहला मेडिसिन बैंक प्रयास संस्था द्वारा देवारा के कुड़ही ढाला में स्थापित किया गया,जहां से तमाम जरूरतमंद जो दवा खरीदने में असमर्थ हैं लाभान्वित हो रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति प्रयास अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निरंतर ऐसे आयोजन करता चला आ रहा है।- अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रयास तमाम सेवाओं के साथ-साथ चिकित्सा सेवा पर भी प्रयास कर रहा है कि समाज के गरीब तबके का भी इलाज संभव हो सके। - आज के इस चिकित्सा कैंप में डॉ मोइन खान, डॉ कामरान फैजी, डॉ चंद्रकेश यादव, डॉ मोहम्मद फैजान सहित स्थानीय डॉ राम आसरे, डॉ बृजराज प्रजापति ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की। -इस अवसर पर सुनील यादव, कवि राम दरस, अरविंद, हरेंद्र यादव, शायर आदित्य आजमी के साथ प्रयास के केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।*
Blogger Comment
Facebook Comment