आजमगढ़ मंडल के सभी विधाओं में प्रतिभाग करने वालों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
आजमगढ़: आज दिनांक 13.9.2025 को प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में मंडल स्तरीय कला उत्सव का आयोजन संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल के निर्देशन में आयोजित किया गया जिसमें मंडल के सभी विधाओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें संगीत गायन अकाल शास्त्री में सनबीम स्कूल बलिया से वैष्णवी राय प्रथम, मुस्लिम इंटर कॉलेज मऊ से पंकज गुप्ता द्वितीय एवं विक्रम इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर आजमगढ़ से प्रियदर्शनी तृतीय स्थान पर रही, संगीत गायन समूह लोकगीत में अग्रसेन इंटर कॉलेज आजमगढ़ से करिश्मा सोनकर, मासूम वर्मा, काव्या सिंह एवं पिंकी निषाद प्रथम स्थान पर रही। संगीत वादन एकल स्वर वाद्य शास्त्रीय मैं सनबीम स्कूल बलिया से देवेश प्रथम, टाउन इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद मऊ से आशीष राजभर द्वितीय, एवं राज की बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से शगुन सोनी तृतीय स्थान पर रही। संगीत वादन एकल ताल वाद्य शास्त्रीय में टाउन इंटर कॉलेज मऊ से नीरज मोर्य प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से श्रेया गांव द्वितीय स्थान पर रही. संगीत वादन समूह में सनबीम स्कूल बलिया से शाश्वत झा एवं पृथ्वी राम प्रथम, टाउन इंटर कॉलेज मऊ से हेमंत कुमार हिमांशु कुमार प्रजापति द्वितीय स्थान पर एवं इसी स्कूल से निर्भय गौतम तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य एकल शास्त्री में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से जागृति सिंह प्रथम एवं सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज मऊ से श्री कुमारी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही। नृत्य समूह लोक में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से परिधि सोनकर,आर्य श्रीवास्तव,अंशिका, रूपाली प्रथम स्थान पर, सोनी थापा इंटर कॉलेज मऊ से तान्या मद्धेशिया, नैंसी कनौजिया, शिवांगी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। नाटक समूह में विक्रम इंटर कॉलेज आजमगढ़ से रिया प्रथम एवं फतेहपुर इंटर कॉलेज मऊ से निकिता द्वितीय स्थान पर रही। दृश्य कला एकल द्वि आयामी चित्रकला में पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज बरामदपुर मऊ से इस ओझा प्रथम एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से संजना राजभर द्वितीय स्थान पर रही। दृश्य कला त्रि आयामी मैं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से अंकित प्रथम सोनी थापा बालिका इंटर कॉलेज मऊ से जानवी मद्धेशिया द्वितीय स्थान पर रही. दृश्य कला समूह में सनबीम स्कूल अगरसांड बलिया से अनुप्रिया सिंह एवं आशीष वर्मा प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से नेहा कन्नौजिया एवं अंचल यादव द्वितीय, सोनी थापा बालिका इंटर कॉलेज मऊ से खुशी मद्धेशिया एवं सम आफरीन तृतीय स्थान पर रही। पारंपरिक कहानी वचन समूह मैं सोनी थापा बालिका इंटर कॉलेज मऊ से खुशी वर्मा एवं अनन्या चौहान प्रथम कन्हैया इंटर कॉलेज बलिया से प्रिया सोनी द्वितीय एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से अंशिका तृतीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों एवं उनके अध्यापकों को नोडल शशि प्रभा ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश में हुनर की कमी नहीं है जरूरत है तो बस उसकी दिशा देने की। इस अवसर पर कार्यक्रम की देखभाल एवं व्यवस्था की निगरानी करते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर आजमगढ़ की प्रधानाचार्य श्रीमती डॉक्टर संध्या मौर्य ने इस प्रांगण में आए हुए समस्त आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment