स्वस्थ व निरोगी रहने को योग को दैनिक जीवन से जोड़ना चाहिए - रमाकांत वर्मा
आजमगढ़: आज दिनांक 15.9.2025 को प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में अंतर विद्यालयीय खेल एवं योगासन प्रतियोगिता 2025 जिला आजमगढ़ का आयोजन रमाकांत वर्मा एवं प्रेसिडेंट लोट जी, सचिव अशोक जी तथा सह सचिव इंद्रजीत जी के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तहसील सदर के कीड़ा प्रभारी विनोद सिंह एवं अबरार उर्फ लड्डन तथा प्रतिभा निकेतन स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती सरस्वती वर्मा जी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में कई विद्यालय के बच्चे प्रतिभा किया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों 14 से 19 वर्ष के आय के बच्चों के बीच हुई। सभी बच्चे अपने ग्रुप में ट्रेडिशनल एवं आर्टिस्टिक इन्वेंट में प्रतिभा किया। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष की आयु में प्रहलाद मद्धेशिया प्रथम, अंशिका राजभर द्वितीय, साक्षी तृतीय, आराध्या यादव चतुर्थ एवं श्वेता गुप्ता पांचवें स्थान पर रही। 17 वर्ष की आय में श्वेता सोनकर प्रथम एवं अंशिका गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर जिला योगासन स्पॉट संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे जज के रूप में सभी ग्रुप की जज रवीना, दिव्यांशी प्रजापति, संगीता, तरुण पांडे, स्मिता चेतमणि की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने प्रतियोगिता में आए हुए सभी विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग से हमारे शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहती है इसे हम लोगों को अपने दैनिक जीवन से जोड़ना चाहिए।
Blogger Comment
Facebook Comment