कंपनी के प्रतिनिधियों ने रुंगटा क्लॉथ हाउस पर केक काटकर मनाया स्थापना दिवस
आजमगढ़: देश की अग्रणी वस्त्र निर्माण कंपनी रेमंड ने अपने सौ वर्षों के सफलतम सफर को मनाने के लिए विशेष उत्सव का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतवर्ष के लगभग 40 से 50 प्रमुख शोरूम पर एक साथ केक काटकर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। आजमगढ़ शहर के मुख्य चौक स्थित रुंगटा क्लॉथ हाउस पर भी यह आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर रेमंड कंपनी के वरिष्ठ प्रतिनिधि लव हलान एवं अलौकिक सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने शोरूम के मालिक के साथ मिलकर केक काटा और इस गौरवशाली अवसर को मनाया। साथ ही उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रेमंड की सबसे बड़ी ताकत न केवल उसकी उत्कृष्ट वस्त्र निर्माण प्रणाली और बेहतरीन उत्पाद हैं, बल्कि ग्राहकों का विश्वास और हितधारकों की सहभागिता भी है, जिससे कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में कंपनी नए क्षेत्रों में विस्तार करेगी और ग्राहकों तक बेहतर उत्पाद और सेवाएँ पहुँचाने का प्रयास करती रहेगी। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्राहक, व्यापारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। शोरूम के प्रोपराइटर परितोष रुंगटा, शिरीष रुंगटा और कान्हा रुंगटा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रेमंड का लक्ष्य हमेशा से ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता और श्रेष्ठतम फैशन प्रदान करना रहा है। इसी दृष्टि से कंपनी लगातार नए उत्पाद और तकनीक को विकसित कर रही है, ताकि हर वर्ग के ग्राहक अपनी आवश्यकता अनुसार श्रेष्ठ वस्त्र का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कंपनी के सौ वर्षों के सफलतम सफर को सराहा और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी रेमंड इसी तरह समाज और व्यवसाय के हित में कार्य करता रहेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment