यह पुरस्कार केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी भी है - अंजना श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या
आज़मगढ़ : सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ ने एक बार फिर गर्व का क्षण रचते हुए प्रतिष्ठित Cfore School Rankings 2025 – Excellence Ceremony (ब्रेनफीड द्वारा संचालित) में Best Co-ed School Award प्राप्त किया। यह भव्य समारोह 10 सितम्बर 2025 को विवांता, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जहाँ देशभर से प्रख्यात शिक्षा विशेषज्ञ, विद्वान और शिक्षा-जगत की प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहीं। यह सम्मान विद्यालय के निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जो समग्र शिक्षा, नवाचारपूर्ण शिक्षण विधियों और सृजनात्मक व नैतिक वातावरण प्रदान करने के लिए सदैव समर्पित रहा है। सनबीम स्कूल हमेशा से ही अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों पर भी ज़ोर देता आया है, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने निर्णायक मंडल, सनबीम समूह और विशेष रूप से विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया जिनके सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि संभव हुई। विद्यालय की pradhanacgaryaa श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि “यह पुरस्कार केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी भी है। यह हमें लगातार शिक्षा के नए मानक स्थापित करने और बच्चों को जिम्मेदार, आत्मविश्वासी तथा भविष्य के लिए तैयार नागरिक बनाने की प्रेरणा देता है।” विद्यालय के निदेशक प्रशांत गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सम्मान हम अपने विद्यार्थियों को समर्पित करते हैं, जिनकी सीखने की लगन हमें प्रतिदिन प्रेरित करती है, और अपने शिक्षकों को, जिनकी निष्ठा सनबीम की सफलता की रीढ़ है। हमारा विज़न हर बच्चे को ज्ञान, कौशल और मूल्य प्रदान करना है, ताकि वे आत्मविश्वास और करुणा के साथ वैश्विक मंच पर नेतृत्व कर सकें।” यह उपलब्धि एक बार फिर आज़मगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता के मानचित्र पर स्थापित करती है।
Blogger Comment
Facebook Comment