.

आजमगढ़: डीएम ने सिंगल डोनर प्लेटलेट मशीन को जनता के लिए समर्पित किया



मशीन से केवल एक व्यक्ति के ब्लड से ही पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट प्राप्त होगा- डीएम

जिला अस्पताल में यह मशीन सतत कार्य करती रहे- जिलाधिकारी

आजमगढ़ 20 अगस्त-- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज ब्लड सेन्टर मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्रदत्त सिंगल डोनर प्लेटलेट एफरेसिस मशीन को आम जन की सेवा में समर्पित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में सिंगल डोनर प्लेटलेट एफरेसिस मशीन चालू हो जाने से आने वाले मरीजों को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि मशीन लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिनमें प्लेटलेट की कमी है, उसमें पहले एक व्यक्ति को प्लेटलेट देने के लिए 6 से 8 व्यक्तियों का ब्लड लेकर उनके ब्लड से प्लेटलेट एकत्र किया जाता था, तब एक व्यक्ति के लिए प्लेटलेट पर्याप्त होता था, इस नई मशीन से केवल एक व्यक्ति के ब्लड से पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट निकाल लिया जायेगा और मशीन के माध्यम से ही तुरन्त उस व्यक्ति के अन्दर ब्लड वापस कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस मशीन से बहुत सारे फायदे हैं, एक ही रक्तदाता से प्लेटलेट निकालकर शेष ब्लड को रक्तदाता के शरीर में आटोमेटिक रिटर्न हो जाता है। इसमें मरीज व रक्तदाता को इन्फेक्शन व रियेक्शन का चान्स नही होता है। डोनर की कम आवश्यकता होती है और सबसे बड़ा फायदा यह है कि डोनर 72 घण्टे के अन्दर दोबारा ब्लड डोनेट कर सकते हैं। उन्होने कहा कि साधारणतः जब आप ब्लड डोनेट करते हैं तो कम से 3 महीने का समय लगता है, लेकिन इस प्रक्रिया से 72 घण्टे के बाद ब्लड डोनेट करने योग्य हो जायेंगे।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि अगस्त 2025 के महीने में मण्डलीय चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन और सिंगल डोनर प्लेटलेट एफरेसिस मशीन की भी सुविधा मिली है। उन्होने चिकित्सालय कर्मियों को निर्देशित किया कि सिंगल डोनर प्लेटलेट एफरेसिस मशीन सतत कार्य करती रहे एवं पात्र/गरीब व्यक्तियों को सुलभ तरीके से निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जाए। जिलाधिकारी ने मीडिया से अपील किया कि उक्त मशीन से मरीजों को होने वाले लाभ से सम्बंधित जानकारी से जनता को जागरूक करवाने में सहयोग दें।
प्रमुख अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सरकारी चिकित्सालयों में सिंगल डोनर प्लेटलेट एफरेसिस का यूजर चार्जेज निशुल्क रहेगा तथा प्राइवेट चिकित्सालयों, एंव नर्सिंग होमो पर सिंगल डोनर प्लेटलेट एफेरेसिस का यूजर चार्जेज 9500 शासन द्वारा निर्धारित किया गया।
वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा० अनूप यादव ने बताया कि सिंगल डोनर प्लेटलेट एफरेसिस मशीन मरीजों के लिए वरदान स्वरूप है।
कम्पनी के इन्जीनियर शुभम शुक्ला एंव अखिलेश तिवारी द्वारा मशीन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में डा० वी०के० सिंह अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, डा० ओम प्रकाश सिंह प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़, डा० अब्दुल अजीज मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़, डा० अनूप यादव वरिष्ठ न्यूरो सर्जन लाइफ लाइन आजमगढ़, मण्डलीय जिला चिकित्सालय से सेवा निवृत वरिष्ठ ई०एन०टी०सर्जन डा० जे०पी० सिंह, अधीक्षक डा० रामकेवल पासवान, डा० सतीश कन्नौजिया, डा० डी०एस० चौहान, डा० जे०पी० श्रीवास्तव, डा० अनिल कुमार नोडल अधिकारी ब्लड सेन्टर तथा ब्लड सेन्टर के सुभाष पाण्डेय टेक्निकल सुपरवाइजर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। जनपद के विभिन्न समाज सेवी सस्थाओं की श्रीमती प्रिया अग्रवाल, श्रीमती अल्का सिंह नारी शक्ति, रोटरी क्लब, मुस्लिम रीलिफ कमेटी, संत निरंकारी मिशन, महिला मण्डल, रेडकास, जन कल्याण समाज सेवी, तथा एन०एम०टी०सी० सेन्टर से प्रशिक्षणार्थि छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
ब्लड सेन्टर में कार्यरत, उमेश चौरसिया एस०एल०टी०, राजनरायन गिरी एल०टी०, संतोष यादव एल०टी०, राजेन्द्र यादव काउन्सलर, डाली पाण्डेय पी०आर०ओ०, राकेश कुमार, दिपक राय, लैब टेक्निशियन, आनन्द प्रजापजि कम्प्युटर आपरेटर, आदि ने उक्त कार्यक्रम को सफल सम्पादन में अपना सहयोग एंव योगदान दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment