अतरौलिया थाना क्षेत्र की घटना, छोटे पुत्र ने दी तहरीर, पुलिस तलाश में जुटी
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बंटवारे के पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने ही अपनी मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, अचलीपुर गांव निवासी विजयकांति पांडे (55) पत्नी स्व. गोपाल पांडे घर पर अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडे व बहू स्वेता के साथ रह रही थीं। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे बड़े बेटे प्रणव पांडे (35) घर पहुंचा और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन व पड़ोसी उन्हें आनन-फानन में अतरौलिया के 100 शैय्या अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका के पति गोपाल पांडे का निधन लगभग दस वर्ष पहले कैंसर से हो चुका था। उनके दो बेटे प्रणव पांडेय 35 वर्ष ,प्रवीन पांडेय 30 वर्ष और एक बेटी अंशिका हैं। सभी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। छोटे बेटे प्रवीण पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बड़े भाई प्रणव पांडे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment