.

आजमगढ़: सर्वोदय पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर हुआ इंटर हाउस कम्पटीशन


राखी मेकिंग, कार्ड मेकिंग और थाली डेकोरेशन की प्रतिस्पर्धा हुई

आजमगढ़: हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज दिनांक 08/08/2025, दिन शुक्रवार को राखी के त्योहार के अवसर पर इंटर हाऊस कम्पटीशन आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी हाऊस के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इंटर हाऊस कम्पटीशन में राखी बनाना, कार्ड बनाना और थाली डेकोरेशन रखा गया था। अलग-अलग हाऊस से बच्चों ने सभी कम्पटीशन में भाग लिया। बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही सुंदर और आकर्षक राखी, कार्ड और थाली को बनाया। विभिन्न हाऊस के बच्चों द्वारा बनाई गई कृतियों का अवलोकन स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप तथा अन्य अध्यापकों द्वारा किया गया और बच्चों के कलात्मक प्रदर्शन पर बच्चों को खूब सराहा।
इस अवसर पर प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले विभिन्न कम्पटीशन से बच्चों में छुपे हुए कला का ज्ञान का पता लता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप ने कहा कि इस तरह के होने वाले कम्पटीशन से बच्चों का कौशल विकास होता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment