छात्राओं ने सहपाठी छात्रों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का वचन लिया
आजमगढ़ : ख़ेमौपुर में स्थित शिव शक्ति कॉन्वेंट स्कूल स्कूल में आज बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन का उत्सव होनहार बच्चों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में कक्षा 1 से 8 तक के नौनिहाल छात्राओं ने अपने कक्षा के सहपाठी छात्रों का तिलक लगाकर आरती कर उन्हें राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का वचन लिया। इसके साथ ही छात्राओं ने आपने भाइयों के दीर्घायु होने की कामना की तथा भाइयों ने बहनो को मिठाई और चाकलेट उपहार के रूप मे भेट किये।
राखी बाँधने के समय बच्चों में अत्यंत ही उत्साह देखने को मिला। शिव शक्ति कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक अवधेश सिंह के निर्देशन मे होनहार बच्चों ने राखी बांधकर भाई-बहन के इस पवित्र पर्व की परंपरा को निभाने का कार्य किया। विद्यालय के प्रशासन ने इस अवसर पर बच्चों को रखी के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारे देश में कई पर्व मनाए जाते हैं, लेकिन रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और पवित्रता का प्रतीक है। यह पर्व ना केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि समाज में एकता और समर्पण का भी संदेश देता है। यह पर्व हमारे भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है जिसमे एक बहन का भाई के प्रति निरूस्वार्थ प्रेम व सम्मान दिखाई देता है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई भी उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं। इस मौके पर प्रबंधक अवधेश सिंह,फजल खान,सत्यम सिंह, तकदीस आज़मी, मृणालिनी सिंह, नेहा सिंह,हेरा खातून आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment