.

आजमगढ़: श्री राणी सती महोत्सव में सौरभ मधुकर के गीतों पर झूमे लोग



सजाई गई थी नयनाभिराम झांकी, भंडारे में सैकड़ों ने ग्रहण किया प्रसाद

आजमगढ़। श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल और श्री श्याम भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार की रात श्री अग्रसेन महिला पीजी कालेज के हाल में श्री राणी सती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकार सौरभ मधुकर ने देर रात तक श्रद्धालुओं को अपने गीतों पर झूमने के लिए विवश किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर ही भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान कार्यक्रम में श्री दादी जी की नयनाभिराम झांकी सजाई गई थी। इस झांकी को कलकत्ता से आए कलाकारों ने सजाया था। कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत हवन पूजन के साथ हुई। सीओ सिटी शुभम तोदी और उनकी पत्नी ने ज्योति लेकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद कलकत्ता से आए कलाकार सौरभ मधुकर जब मंच संभाला तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति से मन मोह लिया। उन्होंने जब ''दादी-दादी बोल दादी सुन लेसी...।'' सुनाया तो पूरा हाल उनके सुर से सुर मिलाने लगा। इसके बाद उन्होंने '' मेहदी लगी थारा हाथ में...। और ला ये थारी चिनरी करियो मां स्वीकार...'' सुनाकर लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया। देर रात तक भक्ति गीतों का यह कार्यक्रम चलता रहा। न तो गायक कलाकार भजन गाना बंद कर रहे थे ना ही लोग हटने को तैयार थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भी भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर शोभित, परितोष, सौरभ, अभिषेक, भोला जालान, अशोक रूंगटा, अशोक शर्मा, मनोज खेतान, संजय डालमिया, श्याम सुंदर डालमियां, दीपक अडूकिया, शोभित खंडेलिया, सविता खंडेलिया, सविता तुलस्यान गुंजन गोयल लवी अग्रवाल पूजा रूंगटा, पारूल रूंगटा, मुन्ना अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment