.

आजमगढ़: अविनाश जालान अध्यक्ष एवं साकेत शर्मा सचिव बने



मारवाड़ी युवा मंच आजमगढ़ शाखा की नई कार्यकारिणी गठित हुई

60+ यूनिट हुआ रक्तदान,होम्योपैथिक व फिजियोथैरेपी शिविर का लोगों ने उठाया लाभ

आजमगढ़: आज दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को मारवाड़ी युवा मंच एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रक्तदान, होम्योपैथिक एवं फिजियोथैरेपी परामर्श शिविर का आयोजन शहर स्थित श्री मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी सदर शुभम तोदी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक रंजन यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मध्य में शाखा आजमगढ़ का सत्र 2025-26 का पदग्रहण समारोह भी सम्पन्न कराया गया जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष प्रत्युष डालमिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अविनाश जालान को अध्यक्षीय बैज लगाते हुए पदभार ग्रहण करवाया एवं साथ ही साथ सचिव साकेत शर्मा और कोषाध्यक्ष अंकुर रुंगटा को भी बैज लगाते हुए नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शहर की सभी अग्रणी संस्थाओं के सचिव एवं अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही जिनमें रोटरी क्लब से पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल,सचिव रविशंकर प्रजापति, लायंस क्लब से अध्यक्ष श् ओम अग्रवाल एवं सचिव सुनील अग्रवाल, श्रीकृष्ण गौशाला समिति से अध्यक्ष अनूप अग्रवाल एवं सचिव मनोज खेतान और नारी शक्ति सेवा संस्थान की सचिव श्रीमती पूनम तिवारी रही।
मंच का संचालन युवा आकाश अग्रवाल ने किया। मंच एवं शाखा के गौरवपूर्ण इतिहास का विस्तारपूर्वक वर्णन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विष्णु रुंगटा ने किया।
शाखा अध्यक्ष अविनाश जालान ने शाखा में नए सदस्यों को नामित करते हुए शाखा में शामिल करवाया जिनमें राघव रुंगटा,सी. ए.आदित्य रुंगटा,यश रुंगटा,सी.ए. आशीष खंडेलिया ने सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम संयोजक प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में 60+ यूनिट का संग्रह किया गया और साथ में *होम्योपैथिक एवं फिजियोथैरेपी शिविर के माध्यम से 100 से ज्यादा लोगों ने लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम में निःशुल्क सेवा देने वाले डॉ भक्तवत्सल और डॉ अतुल कुमार जालान जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोलानाथ जालान,अशोक रुंगटा,अशोक खंडेलिया,चंद्रप्रकाश शर्मा,संपत शर्मा,अजीत रुंगटा,संजय डालमिया,डॉ प्रमोद खेतान,श्यामसुंदर डालमिया,राजीव डालमिया,गोपाल डालमिया,सोनू जालान,गौरव तुलस्यान,विजय शर्मा एवं नारी शक्ति के रूप में रूपाली रुंगटा, बबिता जसरासरिया,ऋचा डालमिया,पायल जालान,कल्पना जालान,शीनू जालान,श्वेता शर्मा,चंचल पोद्दार,आशु तुलस्यान अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment