.

आजमगढ़: यूपी प्रो वालीबॉल लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद घर पहुंचे सईद आलम का हुआ जोरदार स्वागत



बड़े ही हर्ष की बात है कि हमारे गांव का युवक इस मुकाम पर पहुंचा - अब्दुल्ला शेख बम्हौरी

आजमगढ़: ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग टूर्नामेंट का समापन होने के बाद अपने गृह जनपद आजमगढ़ लौटे बम्होर गांव निवासी सईद आलम जैसे ही कैफियत एक्सप्रेस से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अब्दुल्ला शेख बम्हौरी एवं वर्तमान प्रधान द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया।
बता दे की उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग में चयनित होने के बाद मथुरा योद्धा टीम की तरफ से खेल रहे थे सईद आलम काफी कड़े संघर्ष के बाद फाइनल में पहुंचे फाइनल में मुकाबला मथुरा योद्धा और मुजफ्फरनगर लायंस के बीच में पांच सेट के मैच में खेला गया जिसमें से तीन सेट मुजफ्फरनगर लायंस ने जीता और दो सेट मथुरा योद्धा ने अंत में हार का सामना करना पड़ा। आज जैसे ही सईद आलम अपने गृह जनपद आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे फूल मालाएं लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया सईद आलम ने कहा कि हार जीत लगी रहती है अभी तो मेरी शुरुआत है आगे मैं अपना और अच्छा परफॉर्मेंस दूंगा और अपने गांव और ज़िले और स्कूल का नाम रोशन करूँगा।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अब्दुल्लाह शेख बम्हौरी ने कहा कि आज हमारे लिए बड़े ही हर्ष और खुशी की बात है कि गांव का लड़का इस मुकाम पर पहुंचा क्योंकि बम्हौर गांव के साथ-साथ आजमगढ़ जिले के लिए गर्व की बात है और इस कार्य से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है
ग्राम प्रधान ने कहा की सईद आलम से लोगों को सीख लेनी चाहिए और आगे जो भी जरूरत रहेगी तन मन धन से खड़े रहेंगे। वही उनके गांव और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अब्दुल्लाह शेख बम्हौरी ,अब्दुर्रहमान प्रधान, नोमान शेख , अबु तलहा शेख, मोहम्मद अली, अफसर बाबा,मिस्टर,ज़ोरर, सुरेंद्र यादव, मास्टर जावेद, सलमान आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment