.

आजमगढ़: एसकेडी में संपन्न हुआ छात्र परिषद का अलंकरण समारोह






वैभव पाण्डेय हेड ब्वाय तथा दिव्यांशी चैहान हेड गर्ल चुनी गई

आजमगढ़: जिले के जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर में शनिवार को छात्र परिषद का अलंकरण समारोह काफी धूमधाम से संपन्न हुआ। विगत दिनों संपन्न हुए चुनाव का परिणाम घोषित हुआ जिसमें वैभव पाण्डेय हेड ब्वाय तथा दिव्यांशी चैहान हेड गर्ल चुनी गई। इनके साथ साथ अन्य कई विद्यार्थियों को भी पद और गरिमा की शपथ दिलाते हुए विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गयी।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह द्वारा वाग्देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके पश्चात उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को बैज द्वारा अलंकृत किया गया। विद्यालय की बैंड टीम का प्रदर्शन काफी उत्कृष्ट रहा। वाइस हेड ब्वाय के रूप में अजय यादव, गर्ल के रूप में आंचल वर्मा, टैगोर हाउस के कैप्टन रूद्रप्रताप सिंह, वाइस कैप्टन अराध्या वर्मा, रामानुज हाउस के कैप्टन देवेश चौहान, वाइस कैप्टन वैश्नवी सिंह, नायडू हाउस के कैप्टन आदर्श चौरसिया, वाइस कैप्टन पूर्णिमा सिंह, कलाम हाउस के कैप्टन अनुकल्प बर्नवाल तथा वाइस कैप्टन रिया सिंह को चुना गया। कल्चरल परफेक्ट के रूप में अंशिका जायसवाल, विधि सिंह, रितिका यादव तथा सृष्टि जायसवाल चुनी गयी। असेंबली परफेक्ट अन्वेषा पाण्डेय अश्वनी मौया, कुमकुम चौहान तथा आदित्य गौर को बनाया गया। स्पोर्ट हेड कैप्टन प्रियांशू यादव कार्तिकेय सिंह तथा वाइस स्पोर्ट हेड कैप्टन रितिका यादव, वृष्टि राज को बनाया गया। टैगोर हाउस के हाउस मास्टर की जिम्मेदारी सुधांशू श्रीवास्तव, पीके वर्मा पूजा यादव, शिवांगी गुप्ता, रामानुज हाउस के हाउस मास्टर की जिम्मेदारी आशीष दूबे, सर्वेश मौर्या, ममता शुक्ला तथा महाश्वेता शर्मा को नायडू हाउस की अभिषेक त्रिपाठी, बागेश्वर चौधरी, रंजना वर्मा तथा साधना को कलाम हाउस की जिम्मेदारी योगेन्द्र यादव, दिनेश कनौजिया, प्रियंका सिंह तथा अल्का गोंड को दी गयी।
संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि पद पाना उतना महत्वपूर्ण और कठिन नहीं होता है जितना उसकी गरिमा और नैतिकता बनाये रखना होता है। प्रधानाचार्या प्रीती यादव ने भी अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में श्रीकान्त सिंह, आनन्द, राजेश, कृष्णमुरारी, रूबी, नेहा, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment