एसटीएफ वाराणसी ने जहानागंज क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया
लूट और हत्या के कई मामलों में वांछित था,कार्बाइन व पिस्टल बरामद
आजमगढ़: के जहानागंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर के पास तड़के हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया। आरोपी पर आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र में पिकअप चालक की लूट के बाद सिर धड़ से अलग कर लाश गायब करने के प्रयास का मामला दर्ज था। पुलिस कई महीनो से इसकी तलाश कर रही थी। एसटीएफ वाराणसी इकाई को अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला था कि लूट और हत्या के अभियोग का वांछित तथा एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी शंकर कनौजिया आजमगढ़ क्षेत्र में अपने गिरोह के साथ किसी वारदात की फिराक में है। इस सूचना पर निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में दरोगा आलोक सिंह, मुख्य आरक्षी अनिल चौरसिया, सुमित सिंह, राजेन्द्र पांडेय,मनोज यादव,विवेक सिंह द्वारा उसे जनपद आजमगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था कि इस दौरान शंकर कनौजिया द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी गई, परन्तु टीम के सदस्य बाल बाल बच गए। टीम द्वारा आत्मसुरक्षा में किए गए फायर से अपराधी घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। घटनास्थल से एक कारबाईन 9mm, एक पिस्टल 9mm, एक खुखरी तथा भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुआ हैं। शंकर कनौजिया द्वारा अपने गिरोह के साथ वर्ष 2011 में दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे नामक व्यक्ति की हत्या कर गला काटकर गायब कर दिया गया था। यह तभी से फरार था। फरारी के दौरान यह लगातार लूट आदि का अपराध करता रहा। उसी क्रम में वर्ष 2024 में जुलाई माह में इसके द्वारा जनपद महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर लोडर गाड़ी लूट लिया गया तथा लूट के दौरान उनकी हत्या कर धड़ से सिर गायब कर दिया गया था। उक्त अभियोग में इसके ऊपर एक लाख का पुरस्कार घोषित किया गया था।
Blogger Comment
Facebook Comment