सिविल मुकदमे की तारीख पर पहुंचे पक्षकार को दी गई जान से मारने की धमकी
आजमगढ़: शहर स्थित सिविल कोर्ट परिसर में एक वादी को जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी पीड़ित आनंद यादव ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका और विपक्षियों का न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। तारीख नियत होने के कारण वह पेशकार से तारीख लेने कोर्ट परिसर पहुंचा था, तभी विपक्षियों ने उसे देख कर गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उसे गाली देते हुए हाथ-पैर तोड़कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि विपक्षियों पर पूर्व से ही कई मुकदमे दर्ज है। पीड़ित ने आशंका जताई है कि विपक्षी उसके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी कर सकते हैं। शहर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल राजनरायण पांडेय ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी अभी मेरे पास नहीं है। यदि तहरीर पड़ी है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment