स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन ने शिक्षाविद बजरंग त्रिपाठी के निधन पर लिया निर्णय
विद्यालयों में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएंगी प्रमुख शिक्षाविद एवं समाजसेवी बजरंग त्रिपाठी जी के असामयिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से सम्बद्ध विद्यालयों के संगठन एवं यू.पी. बोर्ड सम्बद्ध विद्यालयो के संगठन ने कल एक दिवसीय शोक संवेदना कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, यू पी बोर्ड सहित सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। यह निर्णय संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, मंडल अध्यक्ष शिव गोविंद सिंह, अयाज़ अहमद खान, प्रद्युम्न जायसवाल, अशोक खंडेलिया, आलोक जायसवाल, गौरव अग्रवाल, नितिन गौंड, संजय पाठक, देवी प्रसाद मौर्य, उमेश चौहान, रमाकांत वर्मा एवं अनिल यादव के साथ ही जिले के सभी विद्यालय प्रबंधकों की उपस्थिति में विचार-विमर्श के उपरांत लिया गया। सभी ने शिक्षाविद त्रिपाठी जी के शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। संगठन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कल सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य भाग लेंगे। बजरंग त्रिपाठी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उनकी शिक्षण पद्धति, अनुशासन और छात्रों के प्रति समर्पण भाव को सदैव स्मरण किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment