.

आजमगढ़: प्रख्यात शिक्षाविद प्रो० बजरंग त्रिपाठी का निधन,शोक की लहर


जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए याद किए जाएंगे स्व० बजरंग त्रिपाठी

आजमगढ़: ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित दो दर्जन शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक व पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले ख्यातिलब्ध शिक्षाविद प्रो. बजरंग त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद आज प्रातःकाल निधन हो गया है। इस खबर से जिले भर में शोक की लहर व्याप्त हो गई । उनका पार्थिव शरीर आजमगढ़ चिल्ड्रन कॉलेज सीबीएसई बोर्ड परिसर से 18 जुलाई को सुबह 6:00 बजे जहांगीरगंज स्थित उनके पैतृक निवास पर ले जाया जाएगा। जहां से अंतिम संस्कार के लिए 18 जुलाई को ही लगभग 10 बजे अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज कस्बे के पास रामबाग घाट पर किया जाएगा । शोक म3न ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित सभी संस्थाएं तीन दिन के लिए बंद रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment